07 December 2020 03:56 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हथियार रखने के प्रति युवाओं की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। यही दीवानगी इन युवाओं को अपराध के रास्तों पर ले जा रही है। डीएसटी ने अवैध हथियार के साथ ऐसे ही एक युवक को दबोचा है। डीएसटी के कांस्टेबल देवेंद्र को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिम्मटसर निवासी के पास अवैध पिस्टल है। जिस पर डीएसटी प्रभारी डीवाईएसपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में देवेंद्र ने आसूचना एकत्र करना शुरू किया। मुखबिर की सूचना की पुष्टि होने पर आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया गया। वहीं नोखा पुलिस को सूचित किया गया। नोखा पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से आरोपी को हिम्मटसर की कन्या पाठशाला के पास से धर दबोचा। आरोपी 27 वर्षीय उत्तम रामावत पुत्र लक्ष्मणदास साध निवासी हिम्मटसर नोखा के पास अवैध पिस्टल व मैगजीन मिली।आरोपी पानी के कैम्पर सप्लाई का काम करता है। उसने यह एक पिस्टल एक वर्ष पूर्व खरीदी बताते हैं। नोखा पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
