08 March 2022 11:39 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(रोशन बाफना की रिपोर्ट) बेगु विधायक राजेंद्र विधूड़ी वर्सेज भेसरोड़़गढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। पुलिस अधिकारी से की गई बदतमीजी के बाद राजस्थान पुलिस विधायक से काफी नाराज़ दिख रही है। अब राजस्थान सेवा निवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान बीकानेर ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को की है। बीकानेर एसपी के मार्फत की गई शिकायत में विधायक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
आरोप है कि विधायक राजेंद्र विधूड़ी ने थानाधिकारी संजय गुर्जर को भयभीत कर गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाया। उसे गालियां निकाली। संस्थान अध्यक्ष मनोहर सिंह लूणा का कहना है कि विधायक का यह रवैया शर्मनाक है। इससे सेवारत व सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों सहित उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचा है। पुलिस में राजनेताओं के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
संस्थान ने विधायक के वॉयस सैंपल लेकर उसकी एफएसएल रिपोर्ट करवाने की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर संस्थान की जयपुर शाखा के सदस्य पुलिस महानिदेशक राजस्थान से मिले। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि विधायक की अमर्यादित भाषा से उनके मन को ठेस पहुंची है। पुलिस का मनोबल टूटा है। पुलिस को मजबूती प्रदान करने के लिए विधायक पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस दौरान जयपुर ईकाई के अध्यक्ष रिछपाल पूनिया, एस एन त्रिपाठी, अरुण आहूजा, हेमाराम साहू, जयकिशन व्यास, जमनालाल मीणा, कमल शर्मा व आस मोहम्मद मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
 
           
 
          