08 November 2020 06:54 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। माफियाओं के खिलाफ एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां की डीएसटी के धमाके जारी है। आज फिर जिला स्पेशल टीम ने एक तस्कर को 6 किलो डोडा पोस्त, पंद्रह हज़ार रूपए नकदी व बिना नंबर की मोटरसाइकिल सहित दबोचा है। आरोपी की पहचान नौरंगदेसर निवासी 19 वर्षीय बजरंगलाल पुत्र शंकरलाल जाट के रूप में हुई है। दरअसल, डीएसटी को मुखबिर से मिली सूचना पर प्रभारी आरपीएस ईश्वर सिंह के निर्देशन में एएसआई पर्वत सिंह, कांस्टेबल धारा सिंह, कांस्टेबल बिट्टू कुमार, कांस्टेबल मुकेश व डीआर पूनम ने आसूचना एकत्र करनी शुरू की। डीएसटी लगातार आरोपी पर नज़र रख रही थी।
तहकीकात में आरोपी द्वारा डोडा पोस्त की तस्करी करने की पुष्टि होने पर आरोपी को रंगे हाथों दबोचने के लिए डीएसटी द्वारा उससे सौदा किया गया। आरोपी को पता नहीं था कि वह डीएसटी से सौदा कर रहा है। डीएसटी से यह सौदा चार हजार रूपए किलो के हिसाब से तय हुआ। डीएसटी ने तय समय व स्थान पर जाल बिछा लिया तथा नापासर पुलिस टीम को बुला लिया गया। आरोपी जैसे ही नौरंगदेसर बस स्टैंड के पास डोडा-पोस्त लेकर आया, तो उसे रंगे हाथों दबोच लिया गया। आरोपी के पास मिले पंद्रह हज़ार रूपए उसने किसी ग्राहक से डोडा-पोस्त के बदले प्राप्त किए थे। वहीं मोटरसाइकिल उसकी स्वयं की बताई जा रही है। अधिकृत जानकारी के अनुसार वह मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटाकर तस्करी करता है। आरोपी के खिलाफ पूर्व का कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया है, यानी पहली बार ही यह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
24 October 2023 12:39 AM
