19 January 2023 05:28 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हथियारों सहित चार युवकों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी माधव पारीक, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी उमेश सियाग, गंगाशहर थाना क्षेत्र निवासी महिपाल चौधरी व कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दानिश के रूप में हुई है। आरोपियों से चार अवैध पिस्टल, एक देशी कट्टा, आठ कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले रामदेव नगर से महिपाल को पकड़ा गया। उसके बाद माधव, फिर उनकी सूचना पर अन्य दोनों को दबोचा गया। पुलिस के अनुसार उमेश के खिलाफ पहले से 10 मुकदमें दर्ज है, वहीं माधव पर भी तीन मुकदमें हैं। उमेश कोरोना काल में पूगल रोड़ पर अगरबत्ती व्यापारी अग्रवाल हत्याकांड में भी शामिल रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है। पता चला है कि आरोपी युवकों का एक ग्रुप है, जिसमें 15-20 युवक शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई एएसपी सिटी आईपीएस अमित बुडानिया के निर्देशन में डीएसटी, कोतवाली, गंगाशहर व नयाशहर पुलिस ने मिलकर की। कार्रवाई में डीएसटी के हैड कांस्टेबल दीपक यादव का विशेष योगदान रहा है। अब पुलिस उनकी तलाश करेंगी जिन्होंने इन युवकों को हथियार उपलब्ध करवाए। आशंका है कि पुलिस ने अगर जांच गहन और लंबी चलाई तो शहर के पचासों युवक चपेट में आएंगे। एक अनुमान के मुताबिक परकोटे के शहर के भीतर सैकड़ों युवक अवैध हथियारों के खेल से जुड़े हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
06 July 2020 03:14 PM