15 November 2025 02:14 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस नशे के खिलाफ लामबंद हो चुकी है। अगर समाज भी साथ जुड़ जाए तो नशे का नाश किया जा सकता है। नशे का नाश करने की कड़ी में डीएसटी ने एमडी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात एएसआई रामकरण सिंह मय टीम ने 50 ग्राम एमडी सहित एक तस्कर को धर दबोचा। आरोपी की पहचान करमीसर निवासी 25 वर्षीय फिरोज पुत्र जमालदीन के रूप में हुई है। आरोपी लंबे समय से एमडी की तस्करी कर रहा था। वह तस्करों सहित सीधे नशेड़ियों को भी एमडी बेच रहा था, लेकिन पुलिस की नज़र और पकड़ से बचा हुआ था। आरोपी एमडी किससे लेकर आता था, कितने समय से ला रहा था व आगे किस किस तस्कर को माल देता था, यह पता लगाना अब जांच अधिकारी का काम है।
उल्लेखनीय है कि एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन व डीएसपी प्रभारी विश्वजीत सिंह के सुपरविजन में एएसआई रामकरण सिंह मय टीम ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई में एएसआई दीपक यादव, हैड कांस्टेबल कानदान, हैड कांस्टेबल महावीर सिंह, हैड कांस्टेबल लखविंदर, कांस्टेबल करणपाल सिंह व गणेश शामिल थे।
RELATED ARTICLES
15 November 2025 03:26 PM
