29 October 2020 11:57 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अपराध के नशे में डूबे एक अपराधी को एसपी की जिला स्पेशल टीम ने नशीले पदार्थ सहित दबोचा है। कार्रवाई नयाशहर थाना क्षेत्र की है। दरअसल, डीएसटी को दो दिन पूर्व सूचना मिली थी कि नोखा थाना क्षेत्र के धरनोक का युवक नयाशहर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है। इस पर टीम प्रभारी ईश्वर सिंह के निर्देशन पर सीआई वेदपाल शिवरान व टीम सदस्यों एएसआई पर्वत सिंह, कांस्टेबल धारा सिंह, कांस्टेबल बिट्टू कुमार, कांस्टेबल मुकेश, डीआर पूनम व साईबर सैल कांस्टेबल दिलीप सिंह ने आसूचना एकत्र करते हुए सूचना की पुष्टि की। पुष्टि होने पर नयाशहर पुलिस को सूचना दी गई।
जिस पर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से कल्ला पेट्रोल पंप के पास गाड़ी रोकने का प्रयास किया। इस आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से 180 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया। पुलिस ने आरोपी 25 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र रामस्वरूप विश्नोई को गिरफ्तार कर उसकी कैम्पर गाड़ी जब्त कर ली है। आरोपी से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे ही किराये के मकान में रह रहा था।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          