22 January 2023 11:47 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कुछ देर पहले हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई। वहीं दो युवकों का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना कोलायत के हाडला की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक मोटरसाइकिल में सवार थे। पीछे से आई कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। तीनों युवकों पीबीएम लाया गया, जहां को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं विक्रम व विश्वजीत का इलाज जारी है। असहाय सेवा संस्थान के सेवादार भी सेवा में लगे हुए हैं।
RELATED ARTICLES
 
        				31 October 2025 05:01 PM
 
        				30 July 2020 05:54 PM
 
           
 
          