18 May 2020 09:36 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सुनारों की गुवाड़ के मृतक को कोरोना देने वाली कड़ी का पता चल चुका है। बताया जा रहा है कि पांच से सात मई को अहमदाबाद से तीन व्यापारी इनके यहां आए थे। पीड़ित परिवार का ज्वैलरी का काम है, इसी सिलसिले में अहमदाबाद के ये व्यापारी आए थे और उनसे ही इनके संक्रमित होने की पुष्टि की जा रही है।
RELATED ARTICLES
04 December 2020 06:26 PM
