11 March 2020 08:33 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के एक मौहल्ले में दोपहर डेढ़ बजे से लाइट नहीं है। तेरापंथ भवन के समीप मुख्य सड़क के आस-पास यह परेशानी है। मोहल्ले वासियों ने 'ख़बरमंडी' न्यूज़ को बताया कि डेढ़ बजे लाइट गई, जिसके बाद करीब ढ़ाई बजे से शिकायत के प्रयास शुरू हुए, लेकिन 5 बजे तक कंपनी के टोल फ्री नंबर ही नहीं लगे। शिकायत होने को भी इतना समय हो गया लेकिन ना तो लाइट आई और ना ही कोई जवाब। आमजन कि शिकायत है कि बिजली कंपनी से संपर्क साधना मुश्किल हो जाता है। और शिकायत होने के बाद तो संपर्क साधना बिल्कुल ही मुश्किल है। ऐसे में लाइट न आने तक इंतज़ार करने के अलावा कोई चारा नहीं। कई बार चार-चार घंटे लाइट नहीं आती लेकिन निश्चिंतता के अभाव समय खराब हो जाता है। उल्लेखनीय है बिजली कंपनी से बीकानेर के हर क्षेत्र के लोग परेशान हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। बिजली कटौती से लेकर गलत बिल, बिल भरने में एक दिन की देरी पर कनेक्शन काटना, गैर कानूनी तरीके से मीटर बदलना सहित अनेकों शिकायतों पर लंबें समय से सुनवाई नहीं हो रही। यहां तक कि आवाज़ उठाने वाले आमजन को मुकदमें में फंसा दिया जाता है।
RELATED ARTICLES
06 November 2025 09:19 PM
