19 August 2025 05:09 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में दो बंदरों ने भयंकर आतंक मचा रखा है। पिछले 8-10 दिनों में ये बंदर करीब 50-60 लोगों का शिकार कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार अधिकतर यह बंदर गंगाशहर की चोपड़ा बाड़ी व सुजानदेसर क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं। इसके अतिरिक्त गंगाशहर की पुरानी लाईन व नई लाईन में भी इन बंदरों ने शिकार किए हैं।
मंगलवार सुबह भी चोपड़ा बाड़ी के एक बच्चे व महिला को बंदर ने काट लिया। इससे पहले चोपड़ा बाड़ी निवासी दो स्कूली बच्चों को बंदरों ने काट दिया। सुजानदेसर की दो महिलाओं को भी काटा। करणी माता मंदिर के पास रहने वाली एक बच्ची को भी बंदरों ने काटा। करनाणी स्कूल के पास भी एक बच्चे को बंदरों ने काटा। अलग अलग मेडिकल स्टोर्स के मुताबिक उनके पास 20-30 केस आ चुके हैं। जबकि अन्य केस भी काफी हैं। सभी ने रेबीज व टीटी के इंजेक्शन लगवाए हैं।
-काटमकाट जारी और वन विभाग नींद में: पिछले 8-10 दिनों से दो बंदरों ने गंगाशहर क्षेत्र में आतंक मचा रखा है लेकिन वन विभाग है कि उसकी नींद ही नहीं खुल रही है। हालांकि वन विभाग तो तब से ही नींद में है जबसे हजारों लाखों की तादाद में खेजड़ियां काटी जा रही है।
सवाल यह है कि आख़िर वन विभाग इन सब चीजों से अपडेट क्यूं नहीं है।
RELATED ARTICLES
          
 
          