24 April 2021 05:27 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। रोशन घर निवासी 27 प्रवीण पारख पुत्र डालचंद पारख का 13 अप्रेल के बाद कुछ भी पता नहीं चल रहा है। पिता डालचंद के अनुसार वह हैदराबाद नौकरी करता है। हाल ही में वह यहां आया हुआ था, 21 मार्च को बीकानेर से दिल्ली रवाना हुआ, जहां से 2 अप्रेल को हैदराबाद जाने की बात थी। 2 से 12 अप्रेल के बीच में बात होती रही। इस दौरान वह दिल्ली ही था। उसकी अंतिम सूचना 13 अप्रेल को मिली। 13 अप्रेल को प्रवीण की माता के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से ऑडियो मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमेऔ उसने कहा कि उसका मोबाइल खराब हो गया है, वह नई सिम लेने के बाद बात करेगा। इसके बाद अभी तक उसने बात नहीं की। फोन नंबर बंद है, वहीं हैदराबाद भी वह पहुंचा नहीं।
गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि प्रवीण के परिजन आए थे। वह दिल्ली से लापता हुआ है, इसलिए दिल्ली में उसका मुकदमा दर्ज होगा। चारण ने परिजनों को दिल्ली पुलिस से बात करवाने को भी कहा है। चारण ने बताया कि हर संभव मदद की जाएगी। दिल्ली पुलिस से भी मदद का आग्रह किया जाएगा। वहीं गंगाशहर पुलिस ने भी कॉल डिटेल निकलवाने की प्रक्रिया शुरू की है। 
बता दें कि प्रवीण अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है। माता पिता सहित परिजन बहुत चिंतित है।
ख़बरमंडी न्यूज़ आपसे अपील करता है कि प्रवीण पारख की तलाश में अपना योगदान दें। इस सूचना को आगे बढ़ाते जाएं, ताकि प्रवीण मिल सके। आपको कहीं भी प्रवीण दिखे तो इन नंबरों (6350096224) पर सूचना दें। 
हम प्रवीण से भी अपील करते हैं कि वह अपने माता-पिता से संपर्क करें। अगर उसे कोई समस्या हुई है तो वह साझा करे, उसकी पूरी मदद की जाएगी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          