01 October 2021 03:02 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रीट परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड तुलसाराम कालेर अब तक फरार है। पुलिस टीमें युद्धस्तर पर उस तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। बीती रात गंगाशहर पुलिस ने तुलसाराम के शागिर्द चौधरी कॉलोनी निवासी राकेश जाट को दबोचा तो चौंकाने वाले खुलासे जरूर हुए, मगर तुलसाराम के ठिकानों को लेकर कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। राकेश को पुलिस आज कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। रिमांड के दौरान गहन पूछताछ की जाएगी।
सूत्रों से पता चला है कि पुलिस तुलसाराम की आरपीएस पत्नी से पूछताछ करना चाहती है। मगर पुलिस असमंजस में है। पूछताछ करे तो किस आधार पर करे। अपुष्ट जानकारी के अनुसार पिछले एक वर्ष से तुलसाराम व उसकी आरपीएस पत्नी के बीच अनबन चल रही है। वे एक साल से मिले नहीं, हालांकि इससे पहले अनबन नहीं थी। पुलिस के अनुसार तुलसाराम के ज्ञात नंबरों से आरपीएस पत्नी के नंबर पर एक साल से कोई फोन कॉल नहीं हुआ है। वह बीकानेर में अकेला रहता है तथा अधिकतर समय घर पर ही बिताता है। तुलसाराम के फोन नंबर भी पुलिस के लिए सरदर्द बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि धूर्त तुलसाराम फोन नंबर भी फर्जी रखता है, ताकि पुलिस उसे ट्रेस ही ना कर पाए। ऐसे में पत्नी से उसकी कनेक्टिविटी भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। संभावना यह भी है दोनों बातचीत के लिए अन्य नंबरों का प्रयोग करते हों।
सूत्रों का कहना है कि तुलसाराम हर साल होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में नकल करवाकर ही मोटी रकम कमा लेता है। नकल करवाने का यह खेल करीब दस साल से चल रहा है।
RELATED ARTICLES
06 November 2025 09:19 PM
07 October 2023 02:57 PM
