25 September 2022 03:37 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। स्मैक सूंघते तीन व्यक्तियों को आज पब्लिक ने पकड़कर बीछवाल पुलिस के हवाले कर दिया। घटना आज इंद्रा कॉलोनी, माता जी के मंदिर के पास की है। घटना के वीडियो भी वायरल हुए। जिनमें तीन व्यक्तियों को पब्लिक ने बिठा रखा है। भगवान सिंह मेड़तिया का कहना है कि लंबे समय से इस क्षेत्र में स्मैक, गांजा आदि का धंधा चल रहा है। इंद्रा कॉलोनी के निवासी पिछले पंद्रह दिनों से रैकी कर रहे थे। मगर किसी में बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं हुई। आज ब्रेजा कार में आए जामसर निवासी तीन व्यक्ति इंद्रा कॉलोनी में बैठकर स्मैक सूंघ रहे थे। पब्लिक ने पकड़ना चाहा तो कार छोड़कर भाग गए, मगर पब्लिक तीनों को पकड़ लाई। मेड़तिया के अनुसार आरोपियों के पास स्मैक मिली। वहीं वीडियो गोलियों के पत्ते भी दिख रहे थे, जिन्हें नशीली गोलियों के पत्ते माना जा रहा था। मेड़तिया के अनुसार आरोपी भुट्टों के चौराहे से मादक पदार्थ खरीदकर लाते हैं, फिर सप्लाई भी करते हैं। सत्तार नाम के व्यक्ति पर स्मैक आदि बेचने का आरोप है।
वहीं बीछवाल थाने के एएसआई ईश्वर सिंह ने कहा कि आरोपी स्मैक पी रहे थे। उनके पास और कुछ नहीं मिला है। जो पत्ते मिले वो नशीली गोलियों के नहीं हैं। एक आरोपी के गर्दन का ऑपरेशन हुआ था, वह उसी से संबंधित दवाई है।
थाना पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान जामसर निवासी 32 वर्षीय इस्माइल पुत्र लालखां, जामसर निवासी 36 वर्षीय मोहम्मद अबरार पुत्र हाजी मोहम्मद व जामसर निवासी 32 वर्षीय करनेल सिंह पुत्र बलवंत सिंह रायसिख के रूप में हुई है। तीनों को 151 के तहत बंद किया गया है। वहीं ब्रेजा कार सीज की गई है। ईश्वर सिंह के अनुसार मोहल्लेवासियों ने नशे के जो ठिकाने बताएं वहां पुलिस ने दबिश मगर कुछ नहीं मिला।
अब सवाल यह है कि आख़िर नशे के ठिकानों पर कुछ मिला कैसे नहीं? बता दें कि भुट्टों का चौराहा पर लंबे समय से कुछ तस्कर सक्रिय हैं। यह क्षेत्र गांजा, स्मैक, नशीली गोलियों सहित अलग अलग खतरनाक नशीले पदार्थ मिलने का बड़ा ठिकाना है। पुलिस के अनुसार भुट्टों का चौराहा क्षेत्र सदर पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है। सूचना पर सदर पुलिस ने दबिश दी, मगर कुछ नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि पब्लिक द्वारा आरोपियों को पकड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। वहीं मौके पर भी भीड़ जुट गई थी। ऐसे में किसी तरह तस्करों को पता चल गया होगा और पुलिस के पहुंचने से पहले ही नशीले पदार्थ इधर उधर कर दिए गए हों। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
04 June 2024 01:22 PM