07 December 2021 08:38 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इंसान के खून को पानी बनाने वाले नशे के खिलाफ छत्तरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने एक तस्कर सहित कार व डोडा-पोस्त पकड़ा है। मामला बीती रात का है। थानाधिकारी जयकुमार भादू के नेतृत्व में पुलिस टीम आरडी 487 पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान सत्तासर की तरफ से आई मारुति स्विफ्ट कार नंबर आरजे 15 टीए 1824 को रुकने का इशारा किया गया। कार चालक रुकने के बजाय पुलिस को चकमा देकर फरार होने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को काबू कर लिया। कार की तलाशी ली तो उसमें 40 किलो डोडा पोस्त मिला। आरोपी की पहचान फलौदी जोधपुर निवासी 29 वर्षीय भजनलाल पुत्र रामलाल के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच पूगल थानाधिकारी के सुपुर्द की गई है। बता दें कि थानाधिकारी जयकुमार भादू ने 16 अगस्त से अब तक नशीली गोलियों व डोडा पोस्त के खिलाफ सात कार्रवाई की है।

RELATED ARTICLES
 
        				01 February 2021 10:33 PM
 
           
 
          