27 November 2022 09:53 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड ने ही नगर निगम के गलियारों में विवाद की आग लगा दी है। मामला दो नई फायर ब्रिगेड के मुहूर्त से जुड़ा है। दरअसल, नगर निगम ने हाल ही में बीछवाल फायर स्टेशन के लिए दो नई फायर ब्रिगेड ली थी। बीछवाल ने दोनों गाड़ियां मुरलीधर फायर स्टेशन को दे दी। आज इन दोनों गाड़ियों का मुहूर्त किया गया। विवाद यह है कि मुहूर्त के लिए ना तो नगर निगम कमिश्नर को बुलाया गया और ना ही महापौर को आमंत्रित किया गया। सूत्रों के मुताबिक इस बात को लेकर नगर निगम में चर्चा गर्म है। दूसरी तरफ हरी झंडी की जगह हरी बनियान का उपयोग किया गया। हरी बनियान वाली झंडी दिखाना भी चर्चा बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि मुहूर्त फायर ऑफिसर ने ही कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि छोटे से वाहन का मुहूर्त भी महापौर या कमिश्नर करते हैं। ऐसे में फायर ब्रिगेड के लिए उन्हें आमंत्रित ना करना ग़लत है।
RELATED ARTICLES
25 October 2020 02:48 PM