26 February 2022 01:26 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रतिदिन ट्रेन से आवागमन करने वाले यात्रियों को उत्तर पश्चिम रेलवे ने एम एस टी की सुविधा प्रदान कर दी है। एम एस टी यानी मासिक सीजन टिकट, इसके तहत अब रोजाना सामान्य टिकट खरीदने के झंझट से मुक्ति पा सकते हैं। अब एक साथ मासिक भुगतान कर एम एस टी बनवाई जा सकेगी। ऐसे में रोजाना टिकट की लाइन में लगने से लेकर भागमभाग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
रेलवे ने यह सुविधा बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरु, मारवाड़, मेड़ता आदि स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों में ही शुरू की है। जयपुर की ट्रेनें अभी इस सुविधा से वंचित रहेगी। इस नई सुविधा में ट्रेन नंबर 04753/54 भटिंडा-श्रीगंगानगर-भटिंडा, 04755/56 श्रीगंगानगर-भटिंडा-श्रीगंगानगर, 04768/69 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर, 04775/76 सादुलपुर-हनुमानगढ़-सादुलपुर, 04847/48 रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़, 04849/50 रतनगढ़-चुरू-रतनगढ़, 04867/68 रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़, 04871/72 मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड़-मेड़ता सिटी, 04883/84 मेड़ता रोड़-मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड़, 09695/96 मारवाड़ -मावली - मारवाड़, 04858/57 चुरू- सीकर- चुरू शामिल है।
RELATED ARTICLES
11 September 2024 11:44 AM