27 May 2022 09:12 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में हुए फायरिंग मामले में सलमान भुट्टा के दो साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि धारा 307, 147, 148, 149 आईपीसी व 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान भुट्टों का बास निवासी 20 वर्षीय फरदीन उर्फ फरदा पुत्र हीरे खां व भुट्टों का बास निवासी 24 वर्षीय शाहरू खां उर्फ शाहरुख उर्फ मुंडा पुत्र मोती खां के रूप में हुई है।
वहीं मामले के जांच अधिकारी बेगराज मीणा ने बताया कि हाल ही में सलमान भुट्टा गैंग ने अल्ताफ के घर फायरिंग की थी। दोनों में रंजिश चल रही थी। वारदात के बाद सलमान भुट्टा फरार हो गया। उसे डीएसटी ने जोधपुर से दबोचा। पूछताछ में साथियों के नाम सामने आए। उसी के आधार पर धरपकड़ जारी है। बता दें कि सलमान भुट्टा के खिलाफ 25 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
07 January 2022 04:02 PM
