15 March 2021 12:10 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। महिला प्रिंसिपल से छीना झपटी की वारदात हुई है। मामला दाऊजी रोड़ स्थित दो पीर के आगे का है। बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मुदिता पोपली चार पांच अन्य के साथ ऑटो में सवार होकर सिटी से वापिस व्यास कॉलोनी अपने घर को लौट रहीं थीं। ऑटो जैसे ही दो पीर तक पहुंचा इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश चलते ऑटो में हाथ डालकर मुदिता की गोद में पड़ा बैग छीनकर ले भागे।मुदिता व उनके साथ वालों ने ऑटो से कोटगेट पुलिस स्टेशन तक बदमाशों का पीछा किया। वहीं चार पांच मोटरसाइकिल सवार राहगीरों ने भी मदद के लिए बदमाशों का पीछा किया मगर बात नहीं बनीं। मुदिता के अनुसार बैग में तीस हजार कीमत का वीवो वी 17 प्रो मोबाइल, तीन हजार रूपए, घर की चाबियां व कुछ कागज़ थे। पीछा करते वक्त सामने कोटगेट थाना दिखा तो पहले वे वहां गए, जहां से उन्हें कोतवाली थाने भेज दिया गया। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही एएसआई किसनाराम मय जाब्ता मौके पर चला गया। वहीं पीड़िता से घटना व आरोपी का हुलिया आदि जानकारी ली गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सुबह होने पर सीसीटीवी फुटेज चैक किए जाएंगे। वहीं उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज अभी ही चैक किए जाएंगे। पीड़िता ने बताया है कि आरोपी काले रंग की बाइक पर थे। एक बदमाश के दाढ़ी भी थी। वहीं कुल दो बदमाश थे। ख़बर लिखने तक मुकदमा दर्ज हो रहा था।
RELATED ARTICLES
 
        				14 April 2020 11:02 AM
 
           
 
          