12 June 2021 02:03 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जानलेवा कोरोना काल में भी कोठारी अस्पताल ने लापरवाही की हदें पार कर रखी है। यह लापरवाही अब इस अस्पताल की आदत बन चुकी है। इसकी वजह से अस्पताल के पीछे वाली गली से लेकर आस पास की सड़कों तक खतरनाक गंदा पानी पसरा पड़ा रहता है। आज भी ऐसे ही हालात देखने को मिले। अस्पताल के पीछे से एक पाइप के माध्यम से सीवरेज के गंदे पानी की निकासी गली में की जा रही थी। आस पास के निवासी इस गंदे पानी की वजह से भयभीत हैं। अस्पताल में विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीज़ आते हैं। ऑपरेशन भी होते हैं। इनमें अज्ञात कोरोना मरीज भी होते हैं। ऐसे में इस गंदे पानी में कोरोना सहित अन्य खतरनाक वायरस होने की पूरी संभावना बनी रहती है। अस्पताल को इस संबंध में पहले भी शिकायत पहुंचाई जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है। एक आमजन का एक कहना है कि अस्पताल जानबूझकर वायरस वाली गंदगी फैलाता है।
कोठारी अस्पताल से निकलने वाले इस गंदे पानी की समस्या पर लोग पहले भी मुखर हो चुके हैं। इन सबके बावजूद संबंधित प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता। आस पास के निवासियों व राहगीरों के लिए यह गंदा पानी खतरनाक हो सकता है। प्रशासन से अपील है कि कोठारी अस्पताल की इस लापरवाही पर दंडात्मक कार्रवाई की करें। अस्पतालों को जागरुक रहना चाहिए, लेकिन कोठारी अस्पताल उल्टा आमजन के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहा है। यहां पहुंचने वाले मरीजों की सुरक्षा पर भी संदेह है। वजह यह गंदा पानी अस्पताल बाउंड्री के बाहर तक पसर जाता है। ऐसे में अस्पताल में जाने वाले मरीजों के संक्रमित होने का खतरा भी बना रहता है। हमने अस्पताल के इस कारनामे का वीडियो बनाया, देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
06 November 2025 04:03 PM
08 October 2020 08:08 PM
