10 April 2021 12:04 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति आज बीकानेर कोर्ट में भारी जागरुकता देखी गई। हर चीज़ को कानून व तर्क की कसौटी पर कसकर ही स्वीकार करने वाले अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन करवाना प्रेरणादायक रहा। एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि बार एसोसिएशन बीकानेर ने नई कोर्ट परिसर में यह कैंप आयोजित करवाया। यूपीएचसी बीछवाल की टीम ने वैक्सीनेशन करते हुए कुल 187 अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों को सुरक्षित किया। ज़िंदगी बचाने के इस अभियान में कोर्ट स्टाफ का भी पूरा सहयोग रहा। वहीं पब्लिक हेल्थ मैनेजर डॉ पी के शरीन, जीएनएम गोपीचंद, जयकिशन राणा, पवन शर्मा व आशा सहयोगिनी शारदा कंवर आदि ने वैक्सीनेशन करने में सहभागिता निभाई।
बता दें कि बीकानेर ने आज ही के दिन टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाया है। आज जिलेभर में 18510 नागरिकों का वैक्सीनेशन हुआ। आज ही के दिन अधिवक्ताओं ने न्यायिक कर्मचारियों ने भी टीका लगवाया है। इन दोनों ही रिकॉर्ड्स ने वैक्सीनेशन से डर रहे लोगों को सकारात्मक संदेश दिया है। टीकाकरण कैंप में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन लाल भाटी मार्गदर्शक की भूमिका में उपस्थित रहे। उन्होंने लगातार अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उनकी उपस्थिति ने सबका हौसला बढ़ाया।
टीकाकरण कैंप के दौरान बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन एडवोकेट कुलदीप शर्मा व बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित ने भी भागीदारी निभाई। कुलदीप शर्मा व पुरोहित ने वेक्सीनेशन भी करवाया। इस दौरान शर्मा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित लगी। सभी को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए। बता दें कि इस कैंप में नियमानुसार 45 व उससे अधिक उम्र के अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन करवाया है। इस दौरान महिला अधिवक्ताओं व कर्मचारियों ने भी वैक्सीनेशन करवाया।
बता दें कि इस कैंप में राजीव गोस्वामी, राजेश श्रीवास्तव, मुमताज अली, बृजमोहन जाखड़, अविनाश चंद्र व्यास, राजेश कुमार, शंकर लाल गुप्ता, कपिल देव व्यास, अहमद अली, उमाशंकर शर्मा, केदार लाल आसोपा ,दीपक गौड़ ,संत नाथ योगी, पाबू राम बिश्नोई, रक्षपाल बिश्नोई, गिरिराज बिस्सा, गिरिराज मोहता, प्रकाश चंद्र मोदी, चंद्रशेखर जोशी, अनिल गोपाल पुरोहित, अरुण कुमार ,सुरेश कुमार, भागीरथ मूंड, विपिन पुरोहित, हवा सिंह ,भोजराज शर्मा एवं महिला अधिवक्ताओं में राजकुमारी, विमला भदौरिया, इंदिरा चौधरी, गुलशन आरा सहित अन्य अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM