01 March 2020 10:50 PM

Related Link
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नगर निगम में विरोध का दौर थम ही नहीं रहा है। सोमवार को भाजपा पार्षद कमल कंवर के प्रतिनिधि भगवान सिंह मेड़तिया निगम आयुक्त का घेराव करेंगे। घेराव टेंडर निरस्तीकरण के विरोध में बताया जा रहा है। भगवान सिंह ने सभी भाजपा पार्षदों को घेराव में शामिल होने के लिए फोन किए हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि दो-पांच पार्षदों के अलावा कोई भी इस विरोध में शामिल नहीं होगा। इसके निर्देश महापौर की तरफ से भी दे दिए गए बताते हैं। अंदरखाने चर्चा गरम है कि भाजपा पार्षद का यह विरोध अपनी ही पार्टी के बोर्ड के खिलाफ साबित होगा। ऐसे में भाजपा चिंतित है।
RELATED ARTICLES
28 October 2023 11:49 PM
