03 July 2024 12:04 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर लूट की बड़ी वारदात हुई है। स्वर्ण से जुड़े एक व्यापारी से करीब 70-75 लाख की कीमत के सोने-चांदी की लूट हुई है। नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने बताया कि चौखूंटी पुलिया, नयाशहर क्षेत्र निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद इशाद कोतवाली क्षेत्र स्थित अपनी दुकान से आ रहा था। वह दुपहिया वाहन में था, उसके पास सोने चांदी के आभूषण थे। जब वह बाबूलाल फाटक के पास पहुंचा तभी स्कूटी पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और भाग गये। हालांकि परिवादी ने पुलिस को बताया है कि उसे बंदूक नकली लगी। लूट हुए माल में करीब 700 ग्राम स्वर्ण आभूषण व 25 किलो चांदी के आभूषण थे। थानाधिकारी के अनुसार परिवादी इमरान सोने चांदी की शुद्धता की जांच करने का काम करता है। हालांकि लूटा हुआ सोना चांदी वह स्वयं का ही बता रहा है।
सूचना पर आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्वनी गौतम, एडिशनल एसपी दीपक शर्मा, कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा, नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी सहित पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। आईजी व एसपी के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। चारों ओर नाकाबंदी भी करवाई गई। ख़बर लिखने तक पुलिस जांच कर रही थी।
लुटेरों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। अनुमान है कि लुटेरे कोतवाली क्षेत्र से ही पीछा कर रहे हों। बदमाशों में कोई जान पहचान का भी शामिल हो सकता है।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
