13 December 2024 10:50 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मानव अंदर से इतना कमजोर हो चुका है कि उसे समस्याओं का सामना करने की बजाय मौत को गले लगाना आसान लगने लगा है। हर दिन हो रही आत्महत्याओं पर लगाम कसने में समाज से लेकर सिस्टम सब विफल साबित हो रहे हैं। दरअसल, इस ओर शिद्दत से प्रयास ही नहीं हो रहे।
अब मामला बीछवाल थाना क्षेत्र से आया है। यहां शुक्रवार दोपहर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना कानासर फांटे से कुछ आगे की है। मालासर हाल बीछवाल गांव निवासी 42 वर्षीय लेखराम पुत्र कानाराम गोदारा ने जान दे दी। ट्रेन के आगे आने से लेखराम के शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए। उसका धड़, पंजा, पैर सब अलग अलग जगह गिर गए। सिर और मुंह पूरी तरह पिचक कर चकनाचूर हो गया। मृतक की पहचान उसके मोबाइल से की गई। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि मामला आत्माहत्या का है। लेखराम मोटरसाइकिल में ही घटनास्थल पर आया था। मोटरसाइकिल खड़ी की और ट्रेन के आगे कूद गया।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM