24 November 2024 08:16 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नशे की लत अच्छे खासे मनुष्य को पशु तो बना ही रही है साथ ही साथ अपराधी भी बना रही है। ऐसे ही एक नशेड़ी को चोरी के मामले में गजनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी, गली नंबर 2 निवासी 24 वर्षीय अमजद खां पुत्र सत्तार खां के रूप में हुई है। गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी के अनुसार आरोपी अमजद स्मैक का नशा करता है। अब तक की जांच में पता चला है कि वह चोरी दिनदहाड़े करता है तथा दुकानों को ही अपना निशाना बनाता है। गजनेर थाना क्षेत्र में भी उसने एक दुकान को ही निशाना बनाया। यहां वह दुकान का गल्ला साफ कर गया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गल्ले में करीब 20 हजार रुपए की नकदी थी।
आरोपी अमजद के खिलाफ पहले से 2-3 मुकदमें हैं। सभी मुकदमें बीकानेर नगरीय क्षेत्र के थानों में दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त भी उससे कई चोरियां खुल सकती है। बता दें कि बीकानेर में नशे के ये हालात हैं कि युवाओं का एक बड़ा प्रतिशत हर वक्त नशे में रहता है। चोरी, मोबाइल स्नैचिंग जैसी वारदात भी यही नशेड़ी करते हैं। यह कार्रवाई थानाधिकारी राकेश स्वामी के नेतृत्व में एएसआई भगवानाराम, कांस्टेबल रामकुमार व कांस्टेबल खेराजराम ने की।
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM