19 May 2020 01:42 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विमल गुटखा के साथ गंगाशहर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि विमल सुराणा ने घड़सीसर रोड़ पर हाल ही में दुकान ली है, जहां इसने कोटगेट की दुकान से माल शिफ्ट किया था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोचा व माल बरामद किया। माल करीब 8-10 कट्टे बताया जा रहा है। फिलहाल कार्रवाई चल रही है।
RELATED ARTICLES
02 October 2021 02:27 PM