25 July 2020 08:23 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब एक कैंसर पीड़ित मौत के बाद पॉजिटिव पाया गया है। 49 वर्षीय रोशन अली कायमखानी मस्जिद निवासी बताया जा रहा है। इस कैंसर पीड़ित की मृत्यु हो जाने के बाद सैंपल लिया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया। वहीं आज ही जस्सूसर गेट निवासी 32 वर्षीय मनोज व्यास की कोरोना से मृत्यु हुई। मनोज को सांस लेने में तकलीफ थी, इसके अलावा किसी तरह की ज्ञात बीमारी नहीं थी। बीकानेर में यह पहला मामला है जब ज्ञात रूप से बिना किसी गंभीर बीमारी के किसी की मौत हुई है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          