21 April 2020 01:16 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के एक डिपो में वजन के लिए पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है। इसी पत्थर के बल पर गरीबों के अनाज में कुछ अनाज हजम करने का आरोप है। नई लाइन हरिराम मंदिर के समीप के इस डिपो के खिलाफ शिकायतों का भंडार है। मगर मजबूर गरीब इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, क्योंकि इन्हें डिपो की शरण तो आना ही पड़ेगा। वहीं इनके खिलाफ शिकायत कर भी दी जाए, तो विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता जब तक कि मजबूरी नहीं हो जाए। आरोप है कि इस डिपो होल्डर द्वारा पत्थरों से तुलाई में माल कम दे दिया जाता है। इस डिपो के ग्राहकों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि घर लाकर तोलने पर माल कम निकला। माल कम देकर ग्राहक को ठगने का काम और भी बहुत सारे डिपो कर रहे हैं। इसी क्षेत्र के डिपो ने लॉक डाउन के दौरान कम माल दिया था। जिसकी शिकायत डिएसओ ऑफिस तक की गई, तो कुछ समय बाद डिपो होल्डर ग्राहक के घर पहुंच गया। ऊपरी निर्देश पर ग्राहक को कम गया अनाज देकर मामला शांत करवाया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि यहां भी डिपो होल्डर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आपका डिपो होल्डर भी आपके हक का अनाज आपको देने में धांधली कर रहा है तो 'ख़बरमंडी' न्यूज़ को बताएं। हमसे बात करने के लिए 7014330731/9549987499 पर कॉल कर सकते हैं।

.jpeg)
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
          
 
          