10 May 2022 11:50 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(रोशन बाफना की रिपोर्ट) पुलिस विभाग में तबादलों की चर्चा से बीकानेर का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के पुलिस अफसरों के तबादले होने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही आईजी ओमप्रकाश पासवान एक तबादला सूची जारी करने वाले हैं। इसमें जिले में चार साल पूर्ण कर चुके 6 इंस्पेक्टरों का जिला बदलना तय माना जा रहा है। वहीं कुछ इंस्पेक्टरों का भी जिला बदलने वाला है।
कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा, नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, एसपी कार्यालय सुभाष बिजारणियां, सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, ट्रैफिक इंचार्ज प्रदीप सिंह चारण को जिले में 6 साल हो चुके बताते हैं। ऐसे में इन सभी को आईजी संभाग के दूसरे जिलों में भेज देंगे। हालांकि कई इंस्पेक्टर चुरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से तबादला होकर बीकानेर भी आएंगे। इसी तरह कोलायत थानाधिकारी सुषमा शेखावत व लूणकरणसर थानाधिकारी सुमन पड़िहारा को भी जिले में चार साल पूर्ण हो गए बताते हैं।
सूत्रों के मुताबिक आईजी की तबादला सूची आने के बाद एसपी योगेश यादव भी एक सूची जारी करेंगे। इस सूची में बीछवाल, कोटगेट, नोखा, सदर, कोलायत व लूणकरणसर सहित ट्रैफिक इंचार्ज भी लगाए जाएंगे। वहीं कुछ को एसपी ऑफिस में भी जगह मिल सकती है। आंतरिक तबादलों में अन्य थानों का नंबर भी लग सकता है। पुलिस विभाग में चल रही चर्चा के अनुसार नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण, गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ सहित कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह का भी तबादला किया जा सकता है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि शहर के थानों के मामले में मंत्री बीडी कल्ला की दृष्टि ही सबकुछ तय करेगी। ऐसे में नयाशहर में अठारह माह पूर्ण कर चुके गोविंद सिंह को अभी और समय मिल सकता है। दूसरी तरफ नयाशहर में बढ़ती नशे की जड़ें सहित अन्य अपराध बदलाव का इशारा भी कर रहे हैं। दूसरी ओर गंगाशहर थानाधिकारी से कुछ कांग्रेसी नाराज बताए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार गंगाशहर में नया थानाधिकारी लगवाने के लिए भी प्रयास हो रहे हैं। वहीं कोतवाली में अपनी अच्छी परफॉर्मेंस से रुतबा बनाने वाले नवनीत सिंह को हटाना भी आसान नहीं लग रहा। कोरोना काल की कड़ी ड्यूटी के अलावा अपराध नियंत्रण व आमजन से व्यवहार के मामले में भी नवनीत आगे रहे हैं, इसी वजह से अफसरों के पास इनकी शिकायतें भी नहीं पहुंचती।
कोलायत और लूणकरणसर के मामले में भी काफी सस्पेंस की स्थिति है। लूणकरणसर में सीआई थाना होने के बावजूद सब इंस्पेक्टर को थानाधिकारी लगा रखा है। थानाधिकारी सुमन एप्रोच के मामले में मजबूत मानी जाती है, ऐसे में उनके अभी कुछ समय और बीकानेर में रहने के भी आसार हैं।
इन सब बदलावों के बाद इन थानों में नये अधिकारी कौन आएंगे, इस पर अभी कोई कुछ नहीं कह पा रहा। बताया जा रहा है कि आईजी के लिस्ट के बाद ही नये नामों पर पिक्चर साफ होगी।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
26 March 2020 11:04 AM
