28 March 2020 09:41 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान के पांच जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बावजूद इसके एक से दूसरे जिलों में आवागमन रोका नहीं जा रहा है। जो समय परमिशन ही बंद कर देने का है उस समय राज्य में कई जगहों पर बड़ी तादाद में लोग बिना किसी सूचना के घुस आए। शहरों के अंदर दवाई लेने या आवश्यक वस्तुएं लेने निकले लोगों से भी पशुओं की तरह व्यवहार किए जा रही पुलिस को भनक तक नहीं लगती और एक के बाद एक जिले क्रॉस करके सैकड़ों लोग बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में आ गए। वहीं बीकानेर के करमीसर में भी 52 लोग बिना परमिशन आ गये थे जिनकी आज सुबह स्क्रीनिंग हुई। कोरोना को बड़ी ईकाई में घुसने से रोकना जरूरी है। ऐसी ही गलती तो पहले की गई थी। इटली से बीकानेर सहित राज्य के पांच जिलों में घूमे दो पर्यटक पॉजिटिव पाए गए थे, उसके बावजूद पर्यटकों को रोका नहीं गया, यहां तक कि क्रिटिकल बन चुके इटली के पर्यटक आते रहे और जाते रहे। नतीज़ा कोरोना ने राजस्थान में हालात बिगाड़ दिए। अब जब राज्य के पांच जिलों में कोरोना फैल चुका है तब जरूरी हो गया है कि एक से दूसरे जिलों में आवागमन शत प्रतिशत बंद कर दिया जाए। ताकि अब इसके फैलाव बड़े क्षेत्रफल में न हो। जिलाबंदी की जरूरत के समय में श्रीडूंगरगढ़ में करीब चार सौ से ज्यादा लोगों का आना, प्रशासनिक चूक को साफ दर्शाता है। ये लोग सूचना व परमिशन से आते तो पहले से स्वास्थ्य विभाग तैयार रहता। गनीमत रही कि ये लोग आने के बाद नज़रों से बचें नहीं रहे। अब तक बचे रहे बीकानेर संभाग पर भी इसका साया पड़ चुका है। संभाग के चुरू जिले के सालासर के भांगीवाद गांव में साठ वर्षीय संतोष कंवर राजपूत कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। विभाग ने गांव के छ: लोगों को भी संदिग्ध माना है। वहीं यहां के आसपास के 18 गांव सीज कर दिए गए हैं। 'ख़बरमंडी' न्यूज़ सरकार से अपील करता है कि 'जिलाबंदी' कर निर्णय लेकर कोरोना को बड़ी ईकाई में फैलने से रोका जाए। अब तक भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, चुरू व डूंगरपुर में आए कोरोना को दूसरे जिलों में फैलने से रोकना बड़ी जरूरत है।
RELATED ARTICLES
 
        				19 August 2025 02:33 PM
 
           
 
          