25 May 2020 09:29 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राज्य के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान अभिप्रेरणा द्वारा मंगलवार से NET/JRF/स्कूल व्याख्याता हिंदी के लिए ऑनलाइन कक्षाएँ आरंभ हो रही हैं। संस्थान के निदेशक यशपाल शेखावत ने बताया कि इसके लिए राज्य के ख्याति प्राप्त विद्वान व राजभाषा हिंदी अकादमी के लेखक डाॅ अशोक स्वामी (JRF) को संस्था में नियुक्त किया गया है। आपको विदित हो कि डाॅ स्वामी भारत में NET/JRF में सर्वाधिक सलेक्शन देने का रिकार्ड रखते हैं तथा इनसे इस विषय में कोचिंग लेने के लिए संपूर्ण भारतवर्ष के विद्यार्थी लालायित रहते हैं,इनके सानिध्य में अब तक हजारों विद्यार्थी NET/JRF/व्याख्याता में चयनित हो चुके हैं। इन परिस्थितियों में NET/JRF की गुणवत्ता पूर्ण कोचिंग देने वाला अभिप्रेरणा राज्य का एकमात्र व सबसे बड़ा संस्थान है अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित लिंकस् पर संपर्क कर सकते हैं:-
टेलीग्राम लिंक
नोट्स व पीडीएफ के लिए https://t.me/joinchat/RfqJlRgfKRN6rBP_xxmyhQ
यू ट्यूब चैनल के लिए लिंक
https://www.youtube.com/channel/UCnIeDBsbPsBASSZM_FgNk1A
दूसरी जानकारी के लिए इस नंबर पर वॉट्सएप करें।
9929975863
RELATED ARTICLES
28 January 2026 12:33 AM
31 October 2022 12:20 PM
