01 December 2023 10:58 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की कोशिश की है। दोनों को घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीकानेर जीआरपी पुलिस के हैड कांस्टेबल मूलसिंह के अनुसार युवक की पहचान पीपरा चंपारण, मोतिहारी, बिहार हाल गली नंबर नौ, औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार निवासी 19 वर्षीय असमुदीन आलम पुत्र रामुदीन के रूप में हुई है। वहीं युवती की पहचान 24 वर्षीय लाली कुमारी पुत्री सोहनराम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवती चूना भट्टा, सैटेलाइट अस्पताल के सामने की निवासी हैं।
युवक का ममेरा भाई मौके पर आ गया था। वहीं ख़बर लिखने तक युवती के परिजन मौके पर नहीं पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार युवती ने अपना नाम लाली बताया है। वहीं युवक के मोबाइल में लाली का आधार कार्ड मिला है। पुलिस के अनुसार दोनों ने एक दूसरे को शॉल की रस्सी बनाकर बांध रखा था। पवनपुरी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने आत्महत्या के लिए खड़े हो गए। युवक अधिक घायल हुआ है। मामला प्रेम संबंधों का लग रहा है।
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
          
 
          