13 July 2022 01:37 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के सेरूणा थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सेरूणा थाना क्षेत्र निवासी युवक ने अपनी पत्नी व ससुराल वालों के खिलाफ असलियत छिपाकर शादी करवाने का आरोप लगाया है। परिवादी का कहना है कि उसकी पत्नी लड़की ही नहीं है। विवाह के बाद उसे पता चला कि वह लड़की नहीं है। आरोप है कि यह बात उसके परिजनों को पता थी कि उनकी बेटी लड़की नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने असलियत छिपाकर हमें धोखे में रखा। सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका ने बताया कि युवक ने कोर्ट इस्तगासे से बीदासर निवासी सास, ससुर, ससुर के भाई, अपनी पत्नी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 496, 406, 418 व 499 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। महिला यानी परिवादी की पत्नी का मेडिकल करवाने पर ही आरोप की सत्यता सामने आएगी। मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया जाएगा। थानाधिकारी रामचंद्र के अनुसार महिला ने पहले दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद युवक ने यह मुकदमा दर्ज करवाया है। उल्लेखनीय है कि मामला जेंडर से जुड़ा है। ऐसे में मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए लड़की की पहचान उजागर करना उचित नहीं है, इसीलिए ख़बर में दोनों पक्षों की पहचान छिपाई गई है।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				17 August 2021 07:20 PM
          
 
          