01 July 2020 02:12 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में दस के बाद तीन और रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी के साथ बुधवार का आंकड़ा तेरह पर पहुंच गया है। अभी आए तीन में गंगाशहर के पाबू चौक के 25 वर्षीय युवक सहित पाबू बारी व व्यापारियों के मोहल्ले के युवक शामिल हैं वहीं पहले आए दस पॉजिटिव एमपी कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, ईदगाह बारी, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, बड़ा गणेश जी व गोपेश्वर बस्ती के थे। लेकिन इस बीच चौंकाने वाली जानकारी गोलगप्पे वाले के पॉजिटिव आने की मिल रही है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          