31 July 2020 04:11 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शुक्रवार की दूसरी रिपोर्ट में आठ पॉजिटिव और आ गये हैं। इस तरह आज का आंकड़ा 34 पर पहुंच गया है। ये पॉजिटिव फड़ बाजार, पंजाब गिरान, रानीसर बास, विवेक नगर, पुलिस लाइन चौराहा, सिविल लाइन, नुरानी मस्जिद, रत्ताणी व्यास चौक, गोगागेट, सुदर्शना नगर, पाबू बारी, ओसवाल चौक, पारीक चौक, रेलवे स्टेशन के पास, तेलीवाड़ा, बिन्नाणी चौक, धर्मनगर द्वार के अंदर, नत्थूसर गेट, ओझा भवन, उदयरामसर, उदयरामसर, दम्माणी चौक, उस्तां की बारी व चौपड़ा बाड़ी के हैं।
RELATED ARTICLES
04 September 2024 04:39 PM