27 July 2021 05:36 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मोबाइल टावर मानव जीवन पर बड़ा संकट पैदा कर रहे हैं। विश्वभर में मोबाइल टावर से निकलने वाली खतरनाक किरणों के ख़तरों पर बात हो रही है। इसी बीच मोबाइल कंपनियां बीकानेर के मोहल्लों के बीच टावर लगाने को लेकर अड़ी है। चौंकाने वाली बात यह है कि सरकारी तंत्र भी मोहल्लों के बीच टावर लगाने की अनुमति दे रहा है। जबकि बाहरी क्षेत्र में टावर लगाकर ही खतरा कम किया जा सकता है। गंगाशहर चोरड़िया चौक के बाद अब कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी चौक में टावर लगाने की तैयारी है। इसे लेकर ब्रह्मपुरी चौक निवासियों ने आज विरोध जताया है।
ब्रह्मपुरी चौक की एक संकड़ी गली में मोबाइल टावर के संभावित खतरों को देखते हुए मौहल्लेवासियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस पूरे प्रकरण को लेकर आज मौहल्लेवासियों ने नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा को नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त शर्मा ने इस संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
मौहल्लेवासियों ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरूण प्रकाश शर्मा को मोबाइल टावर हटाने की मांग की और उन्हें एक लिखित ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम सौंपा। शर्मा ने भी मौहल्लेवासियों को इस संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौपते समय पुनीत कुमार, असलम, अश्विनी कुमार, शिवकुमार, घनश्याम, शंकर, नीलकमल, दीपक, राजेश, बलदेव सहित मौहल्ले के कई गणमान्य जन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
 
        				16 January 2022 07:24 PM
 
           
 
          