19 July 2025 10:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 133 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त 12 आईएएस अफसरों के तबादले भी किए गए हैं। इनमें से 10 आईएएस ने प्रशिक्षण समाप्त किया है, उन्हें प्रशिक्षण के बाद पहली पोस्टिंग दी गई है। दो आईएएस को पहले भी पोस्टिंग मिल चुकी है। इन सभी को बतौर उपखंड अधिकारी पोस्टिंग दी गई है। इनमें से 2023 बैच की आईएएस महिमा कसना को उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट, बीकानेर उत्तर लगाया गया है। यह उनकी पहली पोस्टिंग है।
वहीं आरएएस की बात करें तो बीकानेर से बड़े पैमाने पर आर ए एस अधिकारियों की अदला बदली की गई है।
इनका हुआ बीकानेर से तबादला: बज्जू उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी को सहायक निदेशक, लोक सेवाऐं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, नागौर, सहायक कलेक्टर सुमन शर्मा को उपखंड अधिकारी लोहावट, फलौदी, उपखंड अधिकारी पूगल राजेंद्र कुमार को उपखंड अधिकारी आनंदपुरी, बांसवाड़ा, खाजूवाला उपखंड अधिकारी रमेश कुमार को उपखंड अधिकारी दूदू जयपुर, श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को उपखंड अधिकारी पीलीबंगा, प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर विक्रांत शर्मा को उपखंड अधिकारी शेरगढ़ जोधपुर व प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर बीकानेर निधि उड़सरिया को उपखंड अधिकारी नोहर, हनुमानगढ़ लगाया गया है।
ये आए बीकानेर: बीकानेर में तैनात प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर दिव्या विश्नोई को उपखंड अधिकारी पूगल बीकानेर लगाया गया है। मुकेश कुमार मीणा-2 को नाचना से सहायक निदेशक, लोक सेवाऐं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग बीकानेर, पंकज गढ़वाल को नोहर से उपखंड अधिकारी खाजूवाला लगाया गया है। शेष खाली हुए पदों पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। देखें सूची
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
02 August 2022 12:40 PM