11 October 2023 02:49 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शुक्रवार को सड़क किनारे थीनर डालकर आत्मदाह करने वाले व्यक्ति सत्यनारायण सोनी की मृत्यु हो गई है। गंगाशहर कुम्हारों की मोड़ निवासी सत्यनारायण ने आज सुबह दौराने इलाज दम तोड़ दिया। उसकी मृत्यु के पश्चात पुत्र पुखराज सोनी ने नामजद आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। गंगाशहर थाने के एच एम मांगीलाल सियाग के अनुसार पुखराज ने गंगाशहर निवासी योगेश सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिवादी के अनुसार उसके पिता सत्यनारायण ने चार माह पूर्व योगेश सोनी को गहने बनाने के लिए दो सौ ग्राम सोना व आठ लाख रुपए नकद दिए थे। आरोपी सोना व रूपए हजम कर गया। सत्यनारायण बार बार पैसा व सोना मांगता रहा मगर आरोपी ने धन वापिस लौटाने से साफ इंकार कर दिया। परिवादी के अनुसार इस कारण उसके पिता एक माह से सदमे में थे। आरोप है कि योगेश सोनी ने सत्यनारायण को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि सत्यनारायण सोनी ईदगाह बारी के सामने स्थित जुगल जोड़ी ज्वैलर्स में काम करता था। शुक्रवार दोपहर वह पेमेंट के साढ़े ग्यारह लाख रुपए व हॉलमार्किंग करवाने हेतु गहने लेकर कोतवाली के लिए निकला। वहां गहने हॉलमार्किंग करवाए, तथा जुगल जोड़ी की कोतवाली ब्रांच में जमा करवा दिए। वहीं पैसे भी भुगतान कर दिए। हालांकि घटना के वक्त एकबारगी पैसे गायब होने की बात सामने आई थी। पुलिस के अनुसार वह कोतवाली से गंगाशहर अपने घर गया, जहां दो मिनट रुका और मोहता सराय की तरफ चला गया। मोहता सराय में सड़क किनारे बाइक रोककर अपने ऊपर थीनर उड़ेला और खुद को आग लगा दी। वह अस्सी प्रतिशत तक जल गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
19 June 2020 11:35 AM
