18 April 2022 01:16 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना की किश्त जारी करवाने के बदले दस हजार की रिश्वत लेने वाले सरपंच प्रतिनिधि को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रंगे हाथों दबोच लिया है। मामला खाजूवाला की कुंडल ग्राम पंचायत का है। एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश तर्ड द्वारा प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना में स्वीकृत निर्माण की तीसरी किश्त की राशि 63000 रूपए जारी करने की प्रक्रिया के बदले बीस हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। प्रक्रिया के तहत जीओटैगिंग करवाने व मकान पर आवास योजना में लगे मस्टररोल की एवज में परिवादी के खाते में आए रूपयों में से बीस हजार बतौर रिश्वत मांगे गए थे। इस पर एसीबी सब इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा मय टीम ने सत्यापन के बाद जाल बिछाया। ट्रैप के दौरान आरोपी ने दस हजार रूपए बतौर रिश्वत लिए। यह राशि उसने अपनी पेंट की जेब में डाली। इसी दौरान उसे एसीबी टीम दिख गई, जिस पर उसने दस हजार रुपए पंचायत भवन के हॉल में फेंक दिए। मगर एसीबी से बच नहीं पाया।
सब इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी कुंडल सरपंच ऋतु तर्ड का जेठ है। वही सरपंच प्रतिनिधि भी है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
ट्रैप की कार्रवाई करने वाली आनंद मिश्रा मय टीम में हैड कांस्टेबल बजरंग सिंह, हैड कांस्टेबल राजवीर सिंह, कांस्टेबल रतन सिंह, अनिल कुमार, प्रेमाराम, मनोहर लाल व सहदेव शामिल थे।
RELATED ARTICLES
        				19 June 2020 11:35 AM
          
 
          