27 July 2021 12:50 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रग रग को अपना गुलाम बना देने वाले नशे पर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने डीएसटी के सहयोग से बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने देर रात रामपुरा बाईपास पर दो जनों को गांजे सहित धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान रामपुरा बस्ती गली नंबर 6 निवासी 22 वर्षीय नरेश पुत्र मोहनलाल मेघवाल व गली नंबर 7 निवासी 38 वर्षीय शुभकरण पुत्र रामेश्वरलाल नायक के रूप में हुई है। आरोपियों से साढ़े नौ किलो गांजा व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी ये गांजा कहीं छुपाने के लिए ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। शुभकरण नायक पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। वहीं नरेश का कोई पुराना रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार आईजी बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन, एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया व सीओ सुभाष शर्मा के सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय टीम ने डीएसटी के सहयोग से यह कार्रवाई की है। कार्रवाई में डीएसटी के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल सवाई सिंह व कांस्टेबल वासुदेव शामिल थे।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
19 September 2021 10:41 PM
