21 December 2020 08:48 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शहर की सादुल फुटबॉल अकादमी मैदान में चल रही सोना देवी तावणियां स्मृति फाइव ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार शाम संपन्न हुई। तीन दिन चली प्रतियोगिता के तहत रविवार को पहले सेमीफाइनल के दो मैच हुए। उसके बाद फाइनल मुकाबला हुआ। बीकानेर फुटबॉल अकादमी की टीम ए व बी के मध्य खेले गए फाइनल मैच में ए टीम ने ऊंची छलांग लगाते हुए विजय हासिल की। ए टीम के खिलाड़ी यश के शानदार गोल के साथ यह मुकाबला संपन्न हुआ।
फाइनल मैच के बाद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वहीं शिव सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, मानवेन्द्र सिंह राजवी को बेस्ट डिफेंडर, विश्वजीत सिंह को बेस्ट गोलकीपर, कार्तिकेय पालीवाल को बेस्ट स्कोरर, यश को बेस्ट फॉरवर्ड व राज रजवानिया को बेस्ट मिडफील्डर का खिताब दिया दिया।

प्रतियोगिता में प्रथम बार हिस्सा लेने वाली मालासर व ढ़ींगसरी की टीम आकर्षण का केंद्र रही। प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता सहित खास प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान फुटबॉल कोच विक्रम सिंह शेखावत, दुर्गा सिंह शेखावत, आशीष चूरा, गोविंद सारस्वत, अरुण कल्ला व राहुल शंकर थानवी ने विजेता ने किया। प्रतियोगिता में उमेश सिंह, विक्रम सिंह, परीक्षित स्वामी, राजकुमार बोहरा, राहुल ओझा, कार्तिक झाम्ब आदि का सहयोग रहा।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
