29 May 2020 10:58 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोडमदेसर के पास नहर में नहाने गये युवक अंदर डूब गए। नाल थानाधिकारी विक्रमसिंह के अनुसार घटना में बंगलानगर निवासी शिव प्रजापत का शव मिल गया है। वहीं एमपी कॉलोनी निवासी पंकज माली का शव नहीं मिला है। मौके पर विक्रमसिंह मय जाब्ते मौजूद है व गोताखोर पंकज की तलाशी का लगातार प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिल पर थे व शराब पीकर आए थे। तभी नहाने के लिए नहर में चले गए। बता दें कि पंकज को डूबे हुए समय हो चुका है ऐसे में उसके बचने की उम्मीद नहीं बताई जा रही। वहीं ख़बर लिखने तक तलाशी जारी थी।
RELATED ARTICLES
07 April 2022 11:58 AM
