14 September 2020 11:11 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। होटल व भोजनालय की आड़ में चल रहे अवैध शराब ठेके पर एसपी प्रहलाद कृष्णियां की जिला स्पेशल टीम ने धावा बोल दिया। डीएसटी प्रभारी ईश्वर सिंह को सूचना मिली थी कि जोधपुर बाईपास स्थित बालाजी भोजनालय व जयपुर बाईपास स्थित होटल वीर तेजा में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। ईश्वर सिंह ने डीएसटी को टीम को रैकी करने भेजा। दोनों ही जगह अवैध ठेका चलने की पुष्टि होने पर संबंधित थानों को सूचित किया गया। जिस पर नापासर पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से दबिश दी। वीर तेजा होटल से पुलिस को 79 पव्वे देशी मदिरा, 85 पव्वे अंग्रेजी शराब, 79 नग ट्रर्बोग बीयर मिली। यहां के संचालक राणाराम पुत्र रामचंद विश्नोई निवासी तिलक नगर को गिरफ्तार किया गया। वहीं बालाजी भोजनालय में अवैध शराब ठेका चलाने वाले हिम्मतसर निवासी शिवलाल पुत्र मघाराम जाट को दबोच लिया गया। इस भोजनालय से पुलिस को 163 पव्वे देशी मदिरा, 148 पव्वे अंग्रेजी शराब व 41 नग बीयर मिली। आरोपियों से पूछताछ जारी है। बता दें कि एसपी प्रहलाद कृष्णियां के डायरेक्टर सुपरविजन में काम कर रही डीएसटी लगातार तस्करों व बदमाशों की धरपकड़ कर रही है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM