10 August 2024 10:38 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के दो युवकों द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने की ख़बर है। घटना बाईपास पुलिया के नीचे उदयरामसर की तरफ जा रहे रेल्वे ट्रैक की है। जहां दोनों दोस्तों ने सुबह साढ़े सात बजे गुजर रही संपर्क क्रांति ट्रेन पर कूदकर जान दे दी। दोनों ट्रेन के साइड से भिड़े। एक का सिर फट गया, दूसरे के सिर व हाथ पैर पर गंभीर चोटें आईं।
कांस्टेबल सीताराम के अनुसार मृतकों की पहचान शिवा बस्ती गंगाशहर निवासी 27 वर्षीय राजेश माली पुत्र बिरजू माली व 27 वर्षीय छगन माली पुत्र चंदू माली के रूप में हुई है।
सूचना पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक व भरत शवों को मोर्चरी शिफ्ट करवाने के लिए पहुंचे। ख़बर लिखने तक एक मृतक के परिजनों का इंतजार किया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार दोनों रात से ही घर से गायब थे। घटनास्थल पर एक पानी की बोतल, नमकीन का पैकेट आदि मिले हैं। दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर थे।
एएसआई रामफूल मीणा के अनुसार राजेश व छगन दोनों जिगरी दोस्त थे। राजेश ने दो बार शादी की। दोनों लड़कियां बिहार की थी, दोनों ही चली गई। वहीं दोनों मृतक पड़ोसी हैं तथा बचपन से ही घनिष्ठ मित्र बताए जा रहे हैं।
आख़िर दोनों ने एक साथ आत्महत्या क्यूं की?, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। ज्ञात सूत्रों के मुताबिक यह अपने आप में बीकानेर का पहला मामला है जब दो दोस्तों ने सामूहिक आत्महत्या की हो। आत्महत्या के कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट करेगी।
शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। इस घटना से दोनों परिवारों सहित मोहल्ले में हर कोई स्तब्ध है।
RELATED ARTICLES