18 April 2021 11:15 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रविवार के सूर्योदय के साथ ही कोरोना ने अपनी प्रचंडता का अहसास करवा दिया है। आज आई पहली रिपोर्ट में करीब 386 पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। इन पॉजिटिव में बीकानेर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों से कई पॉजिटिव आए हैं।
बता दें कि रविवार का पूरा दिन अभी बाकी पड़ा है। ऐसे में आज चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनने की आशंका है। कोरोना के बिगड़े हालातों को संभालने में अब आमजन की भूमिका सर्वोपरि मानी जा रही है। अगर हर नागरिक कोरोना के खात्मे के लिए कुछ दिनों तक संयम बरते तो कोरोना का ग्राफ जीरो या उसके आस पास आ सकता है। कोरोना यूं ही बढ़ा तो लंबे लॉकडाउन का दंश भी हमें भुगतना होगा। ख़बरमंडी न्यूज़ आपसे अपील करता है कि बिना किसी जरूरी काम घर से बाहर ना निकलें। मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना में थोड़ी भी कोताही ना बरतें। आपकी जागरुकता ही हमें बड़ी बर्बादी से बचा सकती है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM