29 December 2023 10:36 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की जामसर थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रताप बस्ती श्रीडूंगरगढ़ निवासी केशर देव, जाखड़ावाली पीलीबंगा, हनुमानगढ़ निवासी जगमाल, बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ निवासी ललित सिंह व प्रताप बस्ती श्रीडूंगरगढ़ निवासी रामानंद के रूप में हुई है।

जामसर थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वे गश्त में थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाबा गंगाई नाथ मंदिर के सामने पांच युवक बैठे हैं। उनकी बातों से लग रहा है कि वे कोई वारदात करने वाले हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक बदमाश भाग गया, चार को पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी में आरोपियों की कार में एक अवैध देशी कट्टा, मुखौटे व लाल मिर्च पाउडर मिला।
पुलिस ने कार सहित हथियार जब्त कर लिया। चारों बदमाशों से पूछताछ जारी है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश जामसर से आगे बीकानेर की तरफ डकैती करने वाले थे। उन्होंने डाका डालने की जगह भी तय कर रखी थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस मुख्यालय के आदेश की पालना में आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में पूरे जिले में पुलिस अलर्ट है। इसी के तहत एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
24 October 2023 12:39 AM
