13 May 2021 01:10 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
अपील: ना उड़ाएं पतंग चाइनीज मांझे से, जीवन बचाएं।

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आखातीज पर पतंगबाजी परवान चढ़ चुकी है। लॉक डाउन की वजह से लोग घरों में है, इस वजह से आसमान में पतंगें भी अधिक दिख रही है। इस बीच कुछ नासमझ पतंगबाजों की वजह से छतों पर खड़े लोग खतरे में है। ये लोग दूसरों की परवाह किए बगैर चाइनीज मांझे का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि चाइनीज मांझा तलवार का काम करता है। हर सीजन में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बड़ी संख्या में लोग जख्मी हो जाते हैं। जानलेवा चाइनीज मांझे से हाथ और उंगलियां कटकर अलग होती भी देखी गई है। यहां तक कि गर्दन कट जाने की घटनाएं भी हुई है। वहीं इस मांझे की चपेट में आए पक्षियों का बचना नामुमकिन है। बावजूद इसके कुछ लोग जागरुकता नहीं रख रहे। हालांकि चाइनीज मांझा बेचने पर प्रतिबंध है, फिर भी पैसे के लालची दुकानदार चोरी छिपे ये मांझा बेचते हैं। दुकानदारों व पतंगबाजों की संवेदनशीलता ही इस मांझे से छुटकारा दिला सकती है। हम आमजन से अपील करते हैं कि वे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर दूसरों की जान संकट में ना डालें। दुकानदारों से भी हमारी अपील है कि वे कुछ पैसों के लालच में इंसान की जान से ना खेलें।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				14 December 2020 11:56 PM
          
 
          