15 June 2021 07:04 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र की दो लिंक रोड़ (संपर्क सड़कें) काली डामर रोड़ बनकर परिवहन आसान बनाएगी। लूणकरणसर से बीजेपी विधायक सुमित गोदारा की अनुशंसा पर यह कार्य होने जा रहा है। पंचायत समिति ने शेरेरा से गुसांईसर के रास्ते तीन किलोमीटर व नापासर से नोरंगदेसर के रास्ते तीन किलोमीटर सड़क बनाने की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन दोनों सड़कों पर 81-81 लाख रूपए के हिसाब से 1 करोड़ 62 लाख रूपए का खर्च आएगा।
सड़क हेतु बजट पास होने पर शेरेरा सरपंच भागीरथ गोदारा, हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत, रूणिया बड़ा बास पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा, राजेरा पूर्व सरपंच रामनिवास खीचड़, भाजपा युवा नेता रामलाल गोदारा आदि ने विधायक सुमित गोदारा का आभार व्यक्त किया।


RELATED ARTICLES
24 November 2025 05:57 PM
29 August 2021 10:52 PM
