10 April 2020 10:22 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में और सत्तरह संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज कुल सत्तरह रिपोर्ट आई और किसी को भी कोरोना नहीं निकला। चार जत्थों में लगातार 55, 14 व 18 व 17 रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इस बीच गुरूवार को पांच मरीजों की भी रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आने से उनको छुट्टी देकर चुरू भेजा गया था। तीन दिनों में कुल 104 रिपोर्ट आई और सभी ने शुकून दिया। लेकिन आमजन यह भी समझें कि यह कोरोना है और फैलता है। हम पर जिम्मेदारी बड़ी है, इसलिए घर पर रहकर बुरे समय को बढ़ने से रोकना होगा।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM