23 January 2025 11:18 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 6 माह से फरार डोडा तस्कर को नोखा थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान स्वरूपसर, पांचू निवासी 30 वर्षीय हरिराम पुत्र जेठाराम मेघवाल के रूप में हुई है। आरोपी हरिराम जसरासर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें में फरार चल रहा था। जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार ने 1 जून 2024 को महेंद्र विश्नोई को 13 किलो डोडा के साथ पकड़ा था। मामले की जांच नोखा थानाधिकारी को दी गई। महेंद्र के बाद जांच अधिकारी ने सुंदरलाल सियाग को भी गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भी भिजवा दिया गया। लेकिन हरिराम 6 माह से छिपा फिर रहा था। पुलिस के अनुसार वह पांचू इलाके में ही था लेकिन पुलिस से बच रहा था। हरिराम के खिलाफ तस्करी के 3-4 मुकदमें दर्ज हैं।
आरोपी हरिराम से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है। आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशों व एएसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदु व सीओ नोखा हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली थानाधिकारी अमित कुमार मय टीम में कांस्टेबल विष्णु, कांस्टेबल हीरालाल व ड्राइवर गणेशाराम शामिल थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM