01 August 2020 04:53 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना काल ने हमारी समस्त व्यवस्थाओं को बदलकर रख दिया है। तो इसी कोरोना में हमें सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिले। पुलिस की स्थापित छवि भी इसी कोरोना ने बदली है। पुलिस कोरोना ड्यूटी के दौरान आए दिन संवेदनशील कार्य करते हुए दिखाई दे रही है। खाजूवाला में भी आज कुछ ऐसा ही हुआ। खाजूवाला पुलिस के नये थानाधिकारी रमेश सर्वटा आज अचानक एक चाय वाले के यहां पहुंच गए। दरअसल, आज ईद है, लेकिन सभी त्योंहारों की तरह ईद की रौनक भी कोरोना की वजह से फीकी है। ऐसे में सर्वटा के दिल में चाय का स्टॉल लगाने वाले मोहब्बत अली के यहां जाकर उसके उदास चेहरे पर मुस्कान लाने का विचार आया। सर्वटा पुलिस टीम के साथ मोहब्बत के यहां मोहब्बत बांटने पहुंच गए। इस दौरान सर्वटा ने मोहब्बत को प्रतीक चिन्ह व मिठाईयां भेंट की और परिवार के साथ कुछ समय भी बिताया। थानाधिकारी की धाक से हटकर मोहब्बत भरा संवेदनशील रूप देखकर मोहब्बत का परिवार गदगद हो गया। बता दें कि मोहब्बत पुलिस थाने के सामने ही चाय का स्टॉल लगाता है और इसकी चाय अक्सर पुलिस की थकान दूर करती है। सर्वटा ने इस दौरान देश के लिए अमन की दुआएं की।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
          
 
          